
रायपुर: CM भूपेश बघेल दो दिनों के लखनऊ दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं. वहां वे यूपी चुनाव को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठन और राजनेताओं से चर्चा करेंगे. सीएम हिमाचल प्रदेश भी जाएंगे. लखनऊ रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए सीएम ने जशपुर की घटना को दुर्भाग्यजनक बताया. उन्होंने कहा कि पुनिया की तरफ से स्थिति स्पष्ट करने के बाद भी बार-बार मामले में (ढाई ढाई साल के सीएम) सवाल कर माहौल को खराब नहीं करना चाहिए.
लखनऊ दौरे को लेकर सीएम ने कहा कि ‘दो दिवसीय कार्यक्रम है. जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठन और राजनेताओं से चर्चा होगी. इसके बाद हिमाचल प्रदेश जाऊंगा. जहां सभा को संबोधित करुंगा. उसके बाद 27 अक्टूबर की शाम को वापस रायपुर आऊंगा. 28 तरीके से ट्राइबल उत्सव और राज्योत्सव होगा. जो 5 दिन तक चलेगा. ट्राइबल उत्सव के पहले दिन झारखंड के मुख्यमंत्री आएंगे. कई केंद्रीय नेता भी आएंगे’.
जशपुर की घटना को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि ‘ छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने मामले को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है. उसके बाद भी बार-बार सवाल उठाकर माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है. जो हुआ इसे टाला जा सकता था. जशपुर की घटना दुर्भाग्यजनक है ऐसा नहीं होना चाहिए था’.