आज महाष्टमी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंच रहे मां महामाया की नगरी रतनपुर, करेंगे दर्शन

बिलासपुर – प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज महाष्टमी पर मां महामाया की नगरी रतनपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब से कुछ देर बाद ही लगभग 11 बजे रतनपुर हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वे वहां मां महामाया मंदिर परिसर के पास बने हेलीपैड पर उतरेंगे। और वहां से मां महामाया का दर्शन कर वापस लौट जाएंगे। मुख्यमंत्री का आगमन और वापसी तक का 40 मिनट का कार्यक्रम बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री आगमन को देखते हुए पूरा प्रशासनिक अमला और जिला प्रशासन तथा पुलिस के उच्चाधिकारी रतनपुर पहुंचे चुके हैं। और वे वहां मुख्यमंत्री के प्रवास को देखते हुए सारी जरुरी तैयारियों तथा व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में लगे हैं।

