आज कलेक्ट्रेट का घेराव…लखीमपुर खीरी की घटना पर कांग्रेस ने जताई कड़ी आपत्ति, उत्तर प्रदेश सरकार की बर्खास्तगी की जाएगी मांग

Date:

रायपुर। लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर कांग्रेस 5 अक्टूबर को प्रदेशभर में कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगी। यह ऐलान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने की है। कांग्रेस की ओर से विज्ञप्ति जारी किया गया है।

कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खिरी में कृषि कानून के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों को वाहनों से रौंदना और उनकी निर्मम हत्या करना उत्तर प्रदेश की कार्यशैली पर कड़े सवाल खड़े कर रहा है.

साथ ही परिजनों को सांत्वना देने के लिए लखीमपुर खिरी जा रहे एआईसीसी के महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ बर्बरतापूर्ण अलोकतांत्रिक कार्रवाई का कांग्रेस विरोध करती है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के आव्हान पर प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों में 5 अक्टूबर 2021 को कलेक्ट्रेट घेराव कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर उत्तर प्रदेश सरकार के बर्खास्तगी की मांग की जायेगी.

कलेक्ट्रेट घेराव कार्यक्रम का आयोजन में स्थानीय प्रदेश पदाधिकारियों, सांसद, पूर्व सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व प्रत्याशी, पूर्व विधायक, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के जिला, ब्लॉक पदाधिकारियों, सोशल मीडिया के प्रशिक्षित सदस्यों, नगरीय-निकाय, त्रि-स्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, सहकारिता क्षेत्र के पदाधिकरियों, वरिष्ठ कांग्रेसजन शामिल होंगे.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

मैट्स विश्वविद्यालय में सरस्वती पूजा का अयोजन, विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं छात्र हुए शामिल

रायपुर- मैट्स विश्वविद्यालय में मैट्स स्कूल आॅफ लाइब्रेरी साइंस...

कानन पेंडारी चिड़ियाघर में नील गायों में जोरदार भिडंत, एक घायल

बिलासपुर। कानन पेंडारी जू में शनिवार को दो नर...