Trending Nowदेश दुनिया

‘गुलाब’ के बाद अब मंडराया ‘शाहीन’ चक्रवात का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली : गुलाब चक्रवात के तबाही मचाने के बाद अब एक नए चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) ‘शाहीन’ का खतरा मंडराने लगा है। मौसम विभाग (weather department) ने इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया है। आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के बाद अब गुजरात और महाराष्ट्र पर चक्रवाती तूफान का खतरा मंडराने लगा है. मौसम विभाग (IMD) ने दोनों राज्यों के लिए अलर्ट (Weather Alert) जारी किया है. इन राज्यों के मछुआरों से कहा गया है कि वे तीन अक्टूबर तक समुद्र में न जायें.मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने बुधवार को कहा कि चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ (Gulab) की वजह से बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब गुजरात के तट पर पहुंच चुका है. अरब सागर के पूर्वोत्तर में इसकी वजह से एक दबाव का क्षेत्र बन रहा है. 30 सितंबर तक निम्न दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन में तब्दील हो जायेगा.आरके जेनामनी ने कहा कि डिप्रेशन में तब्दील होने के बाद 1 अक्टूबर को इसके चक्रवात (Cyclone Storm) में बदलने की उम्मीद है. इस नये चक्रवात को ‘शाहीन’ (Shaheen) नाम दिया गया है. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि इसके असर से तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होने का अनुमान है. इसलिए मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी है.खासकर गुजरात और महाराष्ट्र के उत्तर में स्थित समुद्र तट की ओर लोग न जायें. मौसम विभाग की यह चेतावनी 3 अक्टूबर तक के लिए जारी की गयी है.

शाहीन का कितना होगा असर, महाराष्ट्र और गुजरात पर

फिलहाल जो जानकारियां सामने आई हैं उनके मुताबिक शाहीन नाम का यह नया चक्रवाती तूफान भारत के पश्चिमी किनारे के समुद्री तटों से नहीं टकराएगा. यह महाराष्ट्र और गुजरात के समुद्री तटों के दूर से ही होकर 1 अक्टूबर को ओमान की दिशा में बढ़ जाएगा. लेकिन इसकी वजह से महाराष्ट्र और गुजरात के समुद्री किनारे वाले हिस्सों में मूसलाधार बरसात होगी. यानी बरसात का ज़ोर अभी कुछ दिनों तक कायम रहने वाला है.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: