रायपुर। बीजेपी (BJP) पदाधिकारियों की बैठक खत्म हो चुकी है। बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बैठक में सेवा और समर्पण अभियान की समीक्षा हुई। 20 दिवसीय कार्यक्रम की गतिविधियों पर पदाधिकारियों से चर्चा हुई है।
(BJP) बैठक में सेवा और समर्पण कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई। सीएम और पीएम के रूप में मोदी के 20 साल पूरे हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा और समर्पण के रूप में भाजपा कार्य कर रही। अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए रणनीति बनाई गई।