मेकाहारा अस्पताल के पार्किंग से दो पहिया वाहनों को पार करने वाले 3 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, 7 वाहन भी ज़ब्त
रायपुर। खमतराई पुलिस ने गाड़ी चोरी करने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सात मोटर सायकल भी जब्त की है। जानकारी के मुताबिक खमतराई पुलिस को सूचना मिली थी कि, तीन आरोपी मेकाहारा अस्पताल के पार्किंग से गाड़ी चोरी कर चीर घर के पास पार्किंग में छुपाकर रखे हुये है।
मिली सूचना के बाद पुलिस ने तीन आरोपी खमतराई निवासी कमलेश साहू 33 वर्ष, शिव यादव 22 वर्ष और गोलू पटेल 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। साथ ही आरोपियों के कब्जे से सात मोटर सायकलA भी जब्त किया गया है।