रायपुरः राज्य सरकार ने दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों की अनुकंपा नियुक्ति के लिए पहल शुरू कर दी है. राज्य सरकार ने परिजनों की पात्रता परीक्षण के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और वर्तमान में पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की सचिव रेणु पिल्ले को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया है. इसके अलावा स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह और आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास एवं सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डी.डी.सिंह को सदस्य बनाया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

इससे पहले 10 सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षाकर्मियों के अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों की समीक्षा और उनके निराकरण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए था. सीएम ने कहा था कि यह कमेटी शिक्षाकर्मियों की अनुकंपा नियुक्ति के लिए निर्धारित पात्रताओं का परीक्षण कर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को देगी जिस पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.

