Chhattisgarh: डॉक्टर मनोज लाहोटी के घटना के विरोध में विरोध…आक्रोशित जूनियर डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर किया काम, JUDO में रोष
रायपुर। (Chhattisgarh) राजधानी में डॉक्टर मनोज लाहोटी के साथ हुई घटना के विरोध में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (रेजिडेंट डॉक्टर्स) ने काली पट्टी बांधकर काम कर रहे है। JUDO में इस घटना को लेकर रोष जताया है।
हर बार ऐसी घटना हो जाती है और प्रशासन छुपी साध रखी है। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन क्यों नही लिया जाता।(Chhattisgarh) याद दिला दे कुछ दिनों पहले ही खुद पुलिस हवलदार के द्वारा मेकाहारा के जूनियर डॉक्टर्स के साथ मारपीट किया गया । (Chhattisgarh) अब एक सीनियर डॉक्टर के साथ इस तरह की घटना हुई है।