CRIME NEWS : राजधानी में यहाँ प्रेमिका की गला रेत कर हत्या, प्रेमी ने खुद को भी मारा चाकू, हालत गंभीर
रायपुर। राजधानी में लगातार अपराधों में बढ़त देखने को मिल रही हैं। रोजाना हत्याओं के मामले सामने आ रहे है। वहीँ रायपुर से एक बार फिर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है, यहाँ एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की गला रेत कर हत्या कर दी है। और खुद को भी गले में चाकू मार कर जख्मी कर लिया है। जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है
मिली जानकरी के अनुसार मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है। यहाँ प्रेमी प्रेमिका साथ में मिलकर बड़े बांध के नीचे जंगल में गए हुए थे, वहां पर उन दोनों के बीच किसी बात लेकर वाद-विवाद हो गया, जिसके चलते प्रेमी ने प्रेमिका पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीँ प्रेमी ने खुद को भी गले में चाकू से हमला कर दिया, और गंभीर हालत में खरोरा थाना पंहुचा। जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक युवती का नाम महेश्वरि उर्फ रानू सूर्यवंशी वर्ष 22 खरोरा वार्ड नंबर 4 निवासी है। जो ज्योति शिवम क्लॉथ स्टोर खरोरा में कार्य करती थी। घटना आज सुबह 8 से 9 बजे के बीच की बताई जा रही है। पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर जाँच में जुट गई है।