Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ में कल से खुलेंगे स्कूल…6वीं, 7वीं, 9वीं और 11वीं की लगेंगी क्लासेस…स्कूल शिक्षा विभाग का फैसला

रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने 6वीं, 7वीं, 9वीं और 11वीं की क्लासेस शुरू करने का बड़ा फैसला लिया है। कोरोना के केस थमने के बाद अब इन कक्षाओं को भी लगाने की तैयारी है। स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह ने आज इसकी पुष्टि की है।हालांकि अभी तक इसे लेकर आदेश जारी नहीं हुआ है। वहीं संभावना जताई जा रही है कि आज शाम तक औपचारिक आदेश जारी किए जाएंगे। स्कूल विभाग के सचिव के अनुसार 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल खुल सकेंगे।बता दें कि अब तक स्कूलों 1 से 5 वी और 8वीं, 10वीं, 12वीं की क्लासेस ही लग रही है। इसके साथ ही ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से शालाओं का संचालन हो रहा है। बता दें कि प्रदेश में ट्राइबल हास्टल, आंगनबाड़ियों को खोल भी दिया गया है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: