Trending Nowदेश दुनिया

प्रकृति का अद्भुत नजारा…आसमान की ओर उड़ने लगा पानी…अद्भुत नजारे को देखकर लोग हैरान

भोपाल : मध्य प्रदेश के सीधी जिले के देवरी बांध में ऐसा नजारा देखने को मिला है यहां सोमवार को बांध (Devri Dam Seedhi District MP) पर उठा पानी का बवंडर (Water storm) आसमान तक छूने लगा. यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई. युवक तुरंत ही इस वीडियो बनाने में जुट गए और खबर मिलते ही समीप के कई गांवों के हजारों लोगों का हुजूम वहां जुट गया.

कोई इसे दैवीय चमत्कार का नाम दे रहा है तो कोई दुर्लभ वैज्ञानिक घटना. एमपी के सीधी जिले के देवरी डैम में यह हजारों फीट ऊंचा यह जलस्तंभ देखते ही बनता था. जिस तरह तूफान में तेज हवाओं और धूल का बवंडर बनता है और उसके दायरे में आई सभी चीजों को उड़ा ले जाता है. उसी तरह ये पानी का बवंडर वहां मौजूद लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ाता रहा. हरे-भरे खेतों के बीच पानी के बवंडर का नजारा कुछ ऐसी तस्वीर पेश कर रहा था, मानो किसी गगनचुंबी फव्वारे से कोई बारिश करने वाले बादलों को ही पानी दे रहा हो. यह नजारा सैकड़ों मीटर दूरी से भी साफ देखा जा सकता था.

ग्रामीण इसे भगवान का चमत्कार बता रहे थे और कह रहे थे कि पानी आसमान में चढ़ रहा है. साथ ही वे उत्साही युवकों को इस जल बवंडर के पास न जाने की नसीहत भी दे रहे थे, ताकि इसकी चपेट में कोई न आ जाए. यह वीडियो 24 घंटे से भी कम वक्त में वायरल हो गया है. देवरी डैम का परिचालन मध्य प्रदेश का सिंचाई विभाग करता है और इस घटना से सिंचाई कर्मियों के बीच भी कौतूहल दिखा.

हालांकि सिंचाई विभाग ने इस घटना को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है. मगर ऐसी घटनाओं के वक्त लोगों को पानी के बवंडर के काफी नजदीक न जाने की सलाह दी जाती है.

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
holi-advt01
Share This: