रायगढ़। सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव नवापारा के पेपर खार में एक व्यक्ति की लाश पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकी मिली।
ग्रामीणों की सूचना पर सरिया थाना प्रभारी विवेक पाटले स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। जहां शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस आसपास के क्षेत्रों में शव के पहचान हेतु कोशिश में जुटी हुई है। मृतक के वेशभूषा से यह पता चलता है कि वह आस-पास के ही रहने वाला होगा।
