Trending Nowक्राइम

CRIME NEWS : दिनदहाड़े सदर बाजार स्थित कृष्णा रिफायनरी दुकान से तीन किलो चांदी पार…शातिर महिलाओं ने दिया घटना को अंजाम

रायपुर। राजधानी में आए दिन चोरी, चाकूबाजी, हत्या जैसी कई अपराध हो रहे है। दिनदहाड़े ऐसी ही एक घटना फिर राजधानी में हुई है। सदर बाजार स्थित कृष्णा रिफायनरी सोना चांदी गलाई दुकान से तीन किलो चांदी पार हुई है।कृष्णा रिफायनरी दुकान संचालक ने एफआईर दर्ज कराई है।बताया जा रहा है की कल पांच से अधिक आई महिलाओ ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पूरी वारदात वहाँ लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। रायपुर सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जाँच में जुटी।

Share This: