छत्तीसगढ़ : सीमेंट फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा…क्रेन की सीलिंग टूटने से गिरा रॉड… मौके पर ही दो लोगों की मौत, 6 घायल… चिमनी का चल रहा था निर्माण कार्य… पढ़ें खबर…

बलौदाबाजार। खपराडीह में स्थित श्री सीमेंट फैक्ट्री में बीती रात एक दर्दनाक घटना घटित हुई। कंपनी के अंदर चिमनी निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माण के लिए रॉड चढ़ाते समय क्रेन की सीलिंग टूट गई। ऊपर से 32 एमएम की रॉड गिरने से नीचे काम कर रहे दो मजदूर दब गए जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई तो वही चपेट में आए छह अन्य मजदूर घायल हो गए हैं। घटना के बाद मजदूरों ने विरोध शुरू कर दिया जिससे कुछ वक्त के लिए काम थम गया था। मजदूरों ने शव को रखकर धरने में बैठ गए और मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची जहां समझाइस के बाद मुआवजे की घोषणा होने पर मजदूर शांत हुए। प्रशासन द्वारा दोषी साइट इंचार्ज पर कार्रवाई की बात कही गई है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे में बलरामपुर के महावीर गंज निवासी बृजेश नागवंशी (28) और झारखंड के गढ़वा में श्यामा निवासी राम चंदू पासवान (35) की मौके पर ही मौत हो गई।
मृत मजदूरों के परिजन को 17.5 लाख की आर्थिक सहायता, आजीवन पेंशन
समझौते के बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने दोनों मृत मजदूरों के परिजन को 17.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मंजूरी दी है। इसके अलावा मृतकों की पत्नी या नॉमिनी को आजीवन 11 हजार रुपए की पेंशन, PF सहित सीआईएस की राशि का भी भुगतान होगा। हादसे में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. जबकि दो को मामूली चोटें आई हैं। घायलों के भी उपचार का खर्च फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से उठाया जाएगा।