Trending Nowशहर एवं राज्य

किचन में चूल्हे के पास रखे लकड़ी के ढेर में लगी आग, सोते हुए ही सास-बहू की दम घुटने से मौत

बिलासपुर : घर में दम घुटने से सास-बहू की मौत हो गई। हादसा किचन में चूल्हे के पास रखे लकड़ी के ढेर में आग पकड़ने के चलते हुआ। इसके कारण घर में धुआं भर गया। अगले दिन मंगलवार सुबह लोगों ने घर से धुआं निकलते देखा तो घटना का पता चला। पूरा मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम रहंगी इंद्रपुरी निवासी खोरबहरीन पटेल (75) अपनी बहू द्रौपदी बाई पटेल (55) के साथ पीएम आवास में रहते थे। द्रोपदी बाई की दो लड़कियां हैं, दोनों की शादी हो चुकी है। रोज की तरह सोमवार रात भी दोनों ने चूल्हे पर खाना बनाया और फिर खाकर बगल के कमरे में सो गए। बताया जा रहा है कि चूल्हे के पास रखी सूखी लकड़ी के ढेर में आग लग गई और घर में धुआं भर गया। अगले दिन मंगलवार सुबह आसपास के लोगों ने देखा कि घर की खिड़की से धुंआ निकल रहा था। दरवाजा भी अंदर से बंद था। पड़ोसियों ने खिड़की तोड़कर देखा तो पूरे कमरे में धुंआ भरा हुआ था और एक कमरे में सास , बहू मृत पड़े थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: