परिवार हत्या तो पुलिस कह रही आत्महत्या… उलझती जा रही यह डेथ मिस्ट्री

Date:

गोरखपुर : गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की गुत्थी उलझती जा रही है. परिवार वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं, जबकि पुलिस आत्महत्या की बात कर रही है. खास बात है कि गोरखपुर सदर से बीजेपी विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने सुसाइड की थ्योरी पर सवाल उठाया है. इस बीच गोरखपुर के एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने पीएम रिपोर्ट का हवाला देते हुए फंदे से लटकने और गला कसने को छात्रा की मौत की वजह बताया. उन्होंने कहा कि परिजनों के कहने पर हत्या का केस दर्ज किया गया है, कुछ लोग इस प्रकरण में राजनीति और अफवाह फैला रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया, ’31 जुलाई को फंदे पर लटकी छात्रा की लाश मिली है. इसमें फंदे से लटकने से मौत की बात सामने आई है. फिर भी परिवारवालों के द्वारा आशंका जताई गई है. उनकी तहरीर पर 302 की एफआईआर दर्ज हो गई है. परिवारवालों को पूरी तरह से विश्वास में लिया गया है.’ एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने कहा, ‘जो पोस्टमार्टम हुआ है, वो पैनल और वीडियोग्राफी के साथ हुआ है. मौत की वजह ‘एंटीमाटम हैंगिंग’ आया है. सभी से अनुरोध है कि इसमें किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं. परिवारवालों को पूरी तरह से विश्वास में लेकर समन्वय स्थापित करके विधिक कार्रवाई की जा रही है.’ इससे पहले रविवार को बीजेपी विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने मृतका के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया था और निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की बात कही थी. वे यहां तक कह रहे हैं कि आत्महत्या के पहले और बाद में फंदा बांधने का अंतर यहां दिखाई दे रहा है, आपको तहरीर देनी होगी. बीजेपी विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा था, ‘जब कोई लाश देखने गया, तो बच्ची लटकी थी और पैर जमीन पर छू रहा था. कोई बच्ची लटकेगी, तो उसका पैर तो जमीन पर छुएगा नहीं. सिर के पीछे चोट भी आत्महत्या में नहीं लगेगी. ये जैसा कि तुम कह रहे हो. पीएम रिपोर्ट पढ़ने में आ भी नहीं रही है.’

क्या है पूरा मामला

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग की बीएससी गृह विज्ञान विभाग तृतीय वर्ष की छात्रा प्रियंका का शव विभाग के स्टोर रूम में ट्यूबलाइट के फ्रेम में दुपट्टे से लटकते हुए मिली थी. प्रियंका दीक्षा भवन में परीक्षा देने के लिए भाई के साथ विश्वविद्यालय आई थी. इसके बाद 1 बजे के करीब पिता और भाई को छात्रा के मिले पर्स से उसके मौत की सूचना कैण्ट पुलिस ने दी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने छात्रा की मौत को आत्महत्या की बजाय हत्या करार देते हुए जांच की मांग की थी.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

उधमपुर में दिखे 3 आतंकी … स्थानीय परिवार से खाना मांगकर जंगल की ओर भागे; सर्च ऑपरेशन शुरू

उधमपुर। उधमपुर जिले के दूरदराज और संवेदनशील बसंतगढ़ क्षेत्र...

AICC appoints district presidents: AICC ने की छत्तीसगढ़ के सभी नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति

AICC appoints district presidents: रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी...

CG BREAKING : SIR में लापरवाही पर  3 शिक्षक निलंबित, कलेक्टर ने की सख्त कार्रवाई

CG BREAKING : बलौदाबाजार। निर्वाचन नामावलियों के विशेष गहन...

Teacher kidnapping case:  महिला शिक्षिका सकुशल मिली, एक संदिग्ध पुलिस के हिरासत में

Teacher kidnapping case:  दुर्ग। छावनी थाना क्षेत्र से लापता...