Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ में महंगाई का एक और झटका: बिजली की दरों में बढ़ोतरी, नियामक आयोग ने जारी की नई टैरिफ

रायपुर। प्रदेशवासियों को महंगाई का एक और झटका लगा है। दरअसल बिजली नियामक आयोग ने आज बिल की दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया। नई टैरिफ दरो में नियामक आयोग ने बिजली दरों में औसत 37 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। लगभग 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वहीं नया टैरिफ दर 1 अगस्त से लागू किया गया है। बता दें कि बिजली वितरण कंपनी के प्रस्ताव पर जुलाई महीने में नियामक आयोग ने जनसुनवाई की। वहीं आज बिजली दरों में बढ़ोतरी कर नया टैरिफ दर लागू किया है। नियामक आयोग ने गैर सब्सिडी वाले कृषि विद्युत पंप के ऊर्जा प्रभार पर छूट 10 प्रतिशत को बढ़ाकर 20 प्रतिशत किया है। इसके साथ ही अब घरेलू उपभोक्ताओं से फिक्सड चार्ज लिया जाएगा। फिक्स्ड चार्ज को अब टेलीस्कोपिक आधार पर लिया जाएगा। इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग टेरिफ 5 रु प्रति यूनिट रखा गया है। वहीं 5 हजार से अधिक के बिल का भुगतान ऑनलाइन होगा। बता दें कि नियामक आयोग को भेजे गए प्रस्ताव में वितरण कंपनी को लगभग 4000 करोड़ रुपए के घाटा होना बताया है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: