कर्ज उतारने दोस्तों के साथ रिश्तेदार के घर चोरी, 4 लाख रुपए सहित 8 लाख के गहने ले गए, तीन गिरफ्तार

Date:

गौरेला : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में बीमारी में लिए कर्ज से परेशान एक युवक ने अपने ही रिश्तेदार के घर में घुसकर 4 लाख रुपए सहित 8 लाख के गहने लूट लिए। इसके लिए उसने अपने दो दोस्तों को भी साथ लिया। एक पर लोन बकाया था और दूसरे को अपने गिरवी रखे खेत छुड़ाने थे। युवक चोरी के गहने बेचते पकड़ा गया तो मामले का खुलासा हुआ। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम सिवनी निवासी अशोक गुप्ता गल्ला व्यापारी हैं। वह परिवार के साथ शादी में गए थे। जब 6 जुलाई को लौटे तो घर के दरवाजे का कुंदा टूटा हुआ था। अंदर अलमारी का भी दरवाजा टूटा था और उसमें रखे 4 लाख रुपए और 4 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के गहने गायब थे। इस पर उन्होंने थाने में FIR दर्ज करा दी। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि अशोक गुप्ता का एक रिश्तेदार शिवम गुप्ता गहने बेचने का प्रयास कर रहा है।

संदेह के आधार पर पुलिस ने पूछताछ की तो कबूली वारदात

पुलिस ने शिवम गुप्ता को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने दोस्तों राजकुमार दुबे और नीरज द्विवेदी के साथ चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने शिवम की निशानदेही पर उसके घर से चोरी किए 4 लाख रुपए के गहने और 50 हजार रुपए बरामद कर लिए। वहीं आरोपी राजकुमार और नीरज ने चोरी की रकम ग्राम सिवनी में महुआ पेड़ के नीचे छिपाकर रखे थे। वहां से 30 हजार जब्त किए गए। जबकि 3.20 लाख आरोपियों ने खर्च कर दिए।

दुकान के चौकीदार से ही फोन कराकर जानकारी जुटाई

पूछताछ में शिवम ने बताया कि 5 जुलाई को वह शाम करीब 7 बजे अशोक गुप्ता के यहां रात को चौकीदारी करने वाले मंगल सिंह के पास पहुंचा। वहां शिवम ने उससे अशोक गुप्ता से बात कर लौटने के बारे में पूछने को कहा। मंगल ने कॉल किया तो पता चला कि वह अगले दिन सुबह लौटने वाले हैं। इस पर उसी समय चोरी का षड्यंत्र किया और राजकुमार दुबे और नीरज द्विवेदी को बुलाया। शिवम और राजकुमार अंदर गए, नीरज बाहर निगरानी करता रहा।

अपना-अपना कर्जा उतारने रचा तीनों ने चोरी का षड्यंत्र

मुख्य आरोपी शिवम गुप्ता टीबी का मरीज है। उसने अपने घर में बिना बताए उधार लेकर इलाज कराया। आरोपी राजकुमार दुबे उर्फ छोटू की जमीन उसके पैतृक गांव दारसागर में गिरवी है। जबकि नीरज द्विवेदी को अपनी गाड़ी का लोन चुकाना था। ऐसे में तीनों ने अपना-अपना कर्ज उतारने के लिए चोरी की साजिश रची। शिवम को पता था कि उसके रिश्तेदार अशोक गुप्ता परिवार सहित शादी में बाहर गए हैं। गल्ला व्यापारी होने के कारण उनके पास बहुत रुपया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related