Trending Nowशहर एवं राज्य

रायपुर में संदिग्ध हालात में मिली युवती के मामले में पुलिस की नई थ्योरी, सखी सेंटर भी सवालों के घेरे में

  • रायपुर एडीशनल SP लखन पटले ने किया दावा-  युवती को कार से फेंका नहीं गया, युवती शराब के नशे में मिली थी और रात में लड़ झगड़ कर सखी सेंटर से भाग गई थी

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चलती कार से युवती को फेंकने के मामले में पुलिस ने यूटर्न ले लिया है. रायपुर एडीशनल एसपी लखन पटले का दावा है कि युवती को कार से नहीं फेंका गया है. युवती शराब के नशे में मिली थी. जिसे पुलिस ने सखी सेंटर में दाखिल किया था. रात में वहां से लड़-झगड़कर युवती सखी सेंटर से भाग गई थी. पुलिस के इस बयान के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. गुरुवार को युवती बेहोशी की हालत में उरला थाना क्षेत्र में मिली थी. युवती को अज्ञात कार चालक द्वारा उरला थाना क्षेत्र के महामाया स्टील कंपनी के पास उरला सरोरा रोड के पास चलती कार से फेंकने की सूचना डायल 112 को मिली थी. इसके बाद पुलिस ने खुद रेप या अपहरण का अंदेशा जाहिर किया था. लेकिन जैसे ही यह मामला विधानसभा में गूंजा और पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश की तो मामला कुछ और ही निकलकर सामने आया. जिसमें युवती की पहचान रूबी भारद्वाज के रूप में हुई है. जो नवी मुंबई की रहने वाली है. रायपुर अपने एक दोस्त से मिलने आई थी. लेकिन उसका नंबर बंद था. बुधवार की रात सिविल लाइन थाना पुलिस ने कृष्णा कॉलोनी के एक घर में जबरन सोने की शिकायत पर युवती को थाने लेकर आई थी. जिसमें युवती नशे की हालत में थी और अपने माता-पिता की मौत होने की बात कही थी. जिसके बाद पुलिस ने युवती को कालीबाड़ी स्थित सखी सेंटर भेज दिया था.रायपुर में चलती कार से युवती को फेंककर अज्ञात कार सवार फरार, अपहरण और रेप की आशंकापुलिस का दावा, कार से नहीं फेंकारायपुर एडीशनल एसपी लखन पटले का दावा है कि युवती को कार से नहीं फेंका गया है. युवती शराब के नशे में मिली थी. युवती को एक दिन पहले ही पुलिस ने सखी सेंटर में दाखिल किया था. उस दौरान भी युवती नशे में ही थी. रात में युवती लड़ झगड़ कर सखी सेंटर से भाग गई थी.सखी सेंटर से युवती उरला कैसे पहुंचीरायपुर पुलिस के मुताबिक युवती को खुद पुलिस ने सखी सेंटर में दाखिल किया था. अब पुलिस के इस बयान से सवाल यह उठता है कि आखिर युवती कालीबाड़ी स्थित सखी सेंटर से 20 किलोमीटर दूर उरला कैसे पहुंच गई. इसके साथ ही सखी सेंटर पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. यदि युवती सखी सेंटर से फरार हुई तो क्या इसकी सूचना पुलिस को दी गई. अगर युवती सखी सेंटर से भागी है तो सखी सेंटर की सुरक्षा पर भी कहीं न कहीं सवाल खड़े होते हैं. फिलहाल युवती अभी सदमें में है और कुछ भी बताने की स्थिति में नही हैं. अभी भी युवती अंबेडकर अस्पताल में भर्ती है.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: