Trending Nowशहर एवं राज्य

राजधानी में तीन दिन की लगातार बारिश से सब्जियों की आवक और उठाव दोनों प्रभावित

हरी सब्जियों के भाव

टमाटर थोक में 20-22, चिल्हर में 25-30, फुल गोभी थाेक में 30-35, चिल्हर मेें 60-80, मुनगा थाेक में 15, चिल्हर 30, हरी मिर्च थोक में 35, चिल्हर 50-60, हरा धनिया थोक में 60-70, चिल्हर में 80-100, करेला थोक में 8, चिल्हर में 20, भिंडी थोक में 12, चिल्हर में 20-25, लौकी थोक में 4-5, चिल्हर में 10, गाजर थोक में 15, चिल्हर में 20, शिमला मिर्च थोक में 40, चिल्हर में 60, भटा थोक में 10, चिल्हर में 20, अरबी थोक में 10, चिल्हर में 20 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है।

आलू-प्याज की कीमत स्थिर

भनपुरी थोक आलू-प्याज मंडी के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया, बुधवार को आलू थोक में 11 रुपए व चिल्हर में 20 रुपए तक वहीं प्याज थोक में 20 चिल्हर में 30 रुपए तक बिका है। मंडी में तीन दिन पहले तक 10-10 ट्रक आलू-प्याज की खेप पहुंच रही थी। पर आज 5-5 ट्रक ही पहुंचा है। हालांकि कीमत में इसका कोई फर्क नहीं पड़ा है।

बारिश का असर

बरसात में आमतौर पर दूसरे राज्यों से आने वाले हरी सब्जियों की आवक स्थानीय चिल्हर बाजार में कम उठाव की वजह से घट जाते हैं। पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश का असर मंडी में आवक व उठाव पर पड़ा है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: