Trending Nowशहर एवं राज्य

विधानसभा ब्रेकिंग : प्रश्नकाल ठप, सिंह देव के सदन छोड़कर जाने को लेकर विपक्ष का सदन में जोरदार हंगामा

  • सिंह देव के सदन छोड़कर जाने को लेकर विपक्ष का हंगामा
  • विपक्ष चाहता है सरकार स्थिति स्पष्ट करें
  • हंगामे की वजह से प्रश्न काल शुरू नही हो पाया
  • विधानसभा अध्यक्ष को करना पड़ा हस्तक्षेप

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र के तीसरे दिन आज जबरदस्त हंगामा हुआ। प्रश्नकाल की शुरुआत में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने आसंदी से कल सदन की कार्यवाही का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने को लेकर अपना वक्तव्य दिया। उन्होंने सदन की कार्यवाही का प्रसारण सोशल मीडिया पर वायरल किये जाने पर नाराजगी जताते हुआ इसकी पुनरावृति ना करने की बात कही। उन्होंने इसे विशेषाधिकार हनन भी माना।

चरणदास महंत के इस वक्तव्य के बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। सबसे पहले अजय चंद्राकर ने इस मामले पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इस सदन से मुख्यमंत्री के संबोधन का प्रसारण भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, उसे किसने वायरल किया। ये विशेषाधिकार हनन का मामला है,. इसलिए इस मामले में सदन की सभी कार्यवाही को रोककर तत्काल चर्चा कराने की मांग की। बाद में इस मामले में विधायक वृजमोहन अग्रवाल ने भी इस मामले में तत्काल चर्चा करने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी इस मामले में तत्काल चर्चा करने की मांग की।

बाद में ये मामला सिंहदेव को लेकर हंगामा में बदल गया। टीएस सिंहदेव प्रकरण को संवैधानिक संकट बताते हुए कहा कि अब सदन के हालात ऐसे नहीं चर्चा करायी जा सके। क्योंकि खुद मंत्री को ही इस सरकार पर भरोसा नहीं रह गया है। बृजमोहन अग्रवाल ने कल टीएस सिंहदेव के सदन में वक्तव्य को पढ़कर सुनया। खबर लिखे जाने तक सदन में जोरदार हंगामा जारी।

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्रछत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का दो दिन काफी हंगामेदार रहा है. खासतौर पर सिंहदेव और बृहस्पति सिंह विवाद मामले को लेकर सदन में हंगामा बरपा है. तीसरे दिन यानी बुधवार को विधानसभा में हाथी के हमले से मौत, राशन कार्ड, संगठित-असंगठित क्षेत्र में मजदूर और अमृत मिशन से जुड़े मुद्दों की गूंज रहेगी. इसके अलावा कई विधायक अपनी याचिका भी प्रस्तुत करेंगे.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: