CISF जवान को लक्की ड्रा का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी, दो साल से फरार आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

भिलाई : सीआईएसएफ (CISF) जवान को लॉटरी का लालच देकर ठगी करने के आरोपी डील्स जेड हब कंपनी के दो संचालकों को पुलिस दिल्ली से गिरफ्तार कर लाई है। आरोपियों ने 5 लाख 70 रुपए की धोखाधड़ी की है। वे दो साल से फरार थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है। उतई टीआई नवी मोनिका पांडेय ने बताया कि सीआईएसएफ जवान प्रवीण चौधरी पिता दलसंग चौधरी (32 वर्ष) ने थाना उतई में आरोपियों के खिलाफ शिकायत की थी। डील्स जेड हब नामक एक ई-कॉमर्स कंपनी का संचालक आरोपी रमेश कौशल (32 वर्ष) महेश कुमार (30 वर्ष) बताकर कॉल किया। फोन पर लुभावना स्कीम बताया। कॉल कर अलग-अलग समय से विभिन्न खातों में करीब 5 लाख 70 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद फोन उठाना बंद कर दिया। साइबर सेल की मदद से आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तारी किया गया।
लॉटरी का लालच देकर ठगा
सीआईएसएफ के जवान ने टीशर्ट पैट खरीदा था। इसके बाद ठग ने फोन कर जानकारी दी कि जो कपड़े खरीदे हैं उसका लकी ड्रा में कार निकला है। इसके लिए प्रोसेसिंग चार्ज लगेगा। पार्ट में चेक और नकद 5 लाख 70 हजार रुपए ठग लिया। कई दिनों बाद पीडि़त ने पैसे वापस मांगा तो आरोपी का नंबर बंद आने लगा तब जकार जवान को ठगी होने का एहसास हुआ और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एएसपी ग्रामीण अनंत साहू ने बताया कि लकी ड्रा का लालच देकर सीआइएसएफ जवान को ठगने वाले आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लाया गया है। दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।