पेट्रोल-डीजल की कीमत ने लगाई छलांग, सरकार ने सिर्फ टैक्स से की 4.91 लाख करोड़ की कमाई

Date:

छत्तीसगढ़ : अब उत्तर प्रदेश में भी पेट्रोल का रेट 100 के पार पहुंच गया. शनिवार को आई तेजी के बाद उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और नागालैंड के कुछ हिस्सों में पेट्रोल का भाव 100 क्रॉस कर गया. आज पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे और डीजल के भाव में 26 पैसे प्रति लीटर का उछाल आया. इधर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आज दावा किया कि इस साल अब तक 69 बार पेट्रोल और डीजल की कीमत में तेजी आई है. टैक्स के जरिए सरकार ने इस साल अब तक कुल 4.91 लाख करोड़ की कमाई की है. Also Read – संघ ने जताया विरोध जेट एयरवेज के कर्मचारियों के बकाये वेतन का उलझा पेंच, लाखों की जगह 23 हजार में निपटारे का प्लान पश्चिम बंगाल के कांग्रेस प्रमुख चौधरी ने ममता बनर्जी सरकार से अपील की कि वह छत्तीसगढ़ की तर्ज पर VAT में कटौती करे और जनता को सस्ते पेट्रोल-डीजल का लाभ पहुंचाए. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को जनता से कोई मतलब नहीं है. हम केंद्र से अपील करते हैं कि वह पेट्रोल-डीजल का रेट घटाए क्योंकि ज्यादातर शहरों में यह 100 के पार पहुंच चुका है. पेट्रोल-डीजल के अलावा घरेलू गैस यानी LPG Cylinder की कीमत भी बढ़कर 850 रुपए तक पहुंच गई है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

पुलिस प्रमोशन SOP हाईकोर्ट ने किया निरस्त:  नया SOP अब तक नहीं,  डेढ़ साल से अटका हवलदार व ASI प्रमोशन

कवर्धा/रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया पिछले...