जब आमिर खान ने दी थी नसीहत, ‘शादी को अपना वक्त जरूर दें’

Date:

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और पत्नी किरण राव ने एक-दूसरे से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आमिर खान ने एक बार यंगस्टर्स को शादी की अहमियत बताते हुए कई चीजें कही थीं. आमिर ने एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी थी, जिसमें उन्होंने यंगस्टर्स को शादी को महत्व देने के लिए कहा था. बता दें कि आमिर खान दो बार शादी कर चुके हैं. पहली पत्नी रीना दत्ता से इन्होंने 16 साल बाद रास्ते अलग किए थे. दूसरी पत्नी किरण से इन्होंने 15 साल में रास्ते अलग कर लिए. रीना और आमिर (Aamir children) के दो बच्चे हैं- जुनैद और आयरा. वहीं, किरण और आमिर का एक बेटा है- आजाद राव.

द हिन्दू 2012 में एक कॉलम लिखते हुए आमिर ने लिखा था कि शादी के दिन को परफेक्ट बनाने की जगह शादी निभाने, पार्टनर संग समय बिताने, कोशिश करने, पैसा और इमोशन्स इन्वेस्ट करने पर ध्यान देना चाहिए. आमिर ने लिखा था, “और हम अपनी सारी एनर्जी उस एक दिन को परफेक्ट बनाने के लिए लगा देते हैं. कई बार हम पार्टनर की च्वॉइस भी इसी के आधार पर कर लेते हैं. आपको पार्टनर को इस बेसिस पर नहीं चुनना होता है कि लोग क्या कहेंगे या सोचेंगे. लेकिन सच्चाई यह है कि सोसायटी आपके पार्टनर के साथ पूरी जिंदगी नहीं बिताने वाली है, फिर वह चाहे लड़का हो या लड़का. आपको एक-दूसरे के साथ बितानी है.”

बताई थी शादी की अहमियत
आमिर खान का कहना था कि शादी की तैयारियों में पैसा लगाने की जगह हम क्यों लड़की या लड़के के भविष्य में इस्तेमाल में आने वाले पैसों को इन्वेस्ट करके नहीं दे देते हैं. इसके अलावा हम क्यों अपने इमोशन्स इन्वेस्ट नहीं करते हैं, रिलेशनशिप को और मजबूत बनाने में. हम बस उस एक दिन को परफेक्ट बनाने में लगे रहते हैं. आगे की जिदंगी के बारे में सोचो, न कि केवल उस एक दिन के बारे में. शादी को अहमियत दो जो वह चाहती है. हर तरह से, फाइनेन्शियली, मेंटली और इमोशनली. अपने टाइम को अहमियत दो, इमोशन्स को और एनर्जी लगाओ आगे आने वाले सालों को प्लान करने में.

मालूम हो कि आमिर खान इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्टर ने अपना मिलिट्री लुक रिवील किया है, जिसकी काफी चर्चा भी हो रही है. यह लुक उन्होंने फिल्म ‘लगान’ के 20 साल के पूरे होने पर रिवील किया है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG NEWS: सिम्स हॉस्पिटल में पकड़ा गया  दलाल,  मरीजों को निजी अस्पताल भेजने की कर रहा था कोशिश

CG NEWS: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में मरीजों...