छत्तीसगढ़ में मिले बस इतने कोरोना संक्रमित मरीज, 24 घंटे में 5 की मौत

Date:

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 305 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 467 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 5 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 13450 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। आज 305 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 95 हजार 195 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 76 हजार 125 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 5,620 हो गई है।

जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 13
दुर्ग- 19
राजनांदगांव- 06
बालोद- 05
बेमेतरा- 02
कवर्धा- 00
धमतरी- 15
बलौदाबाजार- 03
महासमुंद- 03
गरियाबंद- 01
बिलासपुर- 10
रायगढ़- 19
कोरबा- 15
जांजगीर- 34
मुंगेली- 02
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 00
सरगुजा- 06
कोरिया- 06
सूरजपुर- 04
बलरामपुर- 02
जशपुर- 04
बस्तर- 26
कोंडागांव- 08
दंतेवाड़ा- 12
सुकमा- 29
कांकेर- 15
नारायणपुर- 06
बीजापुर- 39
अन्य राज्य- 01

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related