रायपुर, 4 जनवरी। नशे में पुलिस जवान के साथ बदसलूकी के मामले में गिरफ्तार जमीन के कारोबारी से पूछताछ में कई अहम जानकारियां हाथ लगी है। यह पता चला है कि आरोपी पिछली सरकार में अत्यंत प्रभावशाली रहे अफसरों के लगातार संपर्क में रहा है। उनसे वाट्सअप के जरिए मैसेज आदान-प्रदान भी करते रहा है।
मौजूदा सरकार के भी कई अफसरों से भी कारोबारी के मेल जोल रहे हैं। यह कारोबारी अपने फेसबुक पर टिप्पणियों के चलते सुर्खियों में रहा है। उसके खिलाफ पहले भी अपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए थे। 31 दिसंबर की देर रात नए साल का जश्न मनाकर लौट रहा था तभी पुलिस ने उसकी गाड़ी की चेकिंग की। नशे में धुत यह कारोबारी जवान से ही दुव्र्यवहार कर बैठा। अन्य पुलिस कर्मियों के वहां पहुंचने पर उसके साथी भाग खड़े हुए। कारोबारी का टेस्ट भी कराया गया जिसमें नशे में धुत होने की पुष्टि हुई है।
साथ ही साथ उसके मोबाइल खंगाला गया जिसमें पिछली सरकार में कई प्रभावशाली अफसरों के संपर्क में होना पाया गया। यह भी बताया गया कि इन प्रभावशाली लोगों के मार्गदर्शन में लगातार सरकार के अलग-अलग लोगों के खिलाफ आक्रामक टिप्पणी करता रहा है। यही नहीं, पुलिस की गिरफ्त में होने के बावजूद उसका फेसबुक पेज अपडेट होते रहा है। कहा जा रहा है कि उसका फेसबुक एकाउंट भी अन्य लोग हैंडल कर रहे थे।
बताया गया कि आरोपी ने भाजपा के पूर्व मंत्री के खिलाफ भी आपत्तिजनक पोस्ट लेकर चर्चा में रहा है और चर्चा है कि वे भी इस कार्रवाई में रुचि ले रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनसे आरोपी कारोबारी के झगड़ा रहा है। वे भी आरोपी के खिलाफ दस्तावेज उपलब्ध कराई है। दूसरी तरफ, आरोपी के परिजन भी अपना पक्ष रखने की तैयारी कर रहे हैं।