आज 2 और 3 जनवरी, 2020 के दरमियान रात्रि में करीब 2 बजे के लगभग भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 के अंदर मटेरियल स्लीप हुआ। इससे फर्नेस के अंदर प्रेशर बढ़ने से यू-सील का डेªन पॉट खुल गया और यहाँ से गैस लीकेज से यू-सील के नीचे खड़े लोको में उपस्थित तीन लोग लोको ऑपरेटर और शंटिंग स्टॉफ लीकेज से प्रभावित हुए। घटना की जानकारी होते ही प्रभावितों को निकाला गया और उन्हें तुरंत संयंत्र के अंदर स्थित एमएमपी-1 में उपचार के लिए ले जाया गया। प्रभावितों को निकालने के दौरान निकालने गए दो लोग भी गैस से हल्के प्रभावित हुए। इसके अतिरिक्त लीकेज को रोकने वाले कार्य के प्रभारी श्री राजेश कुमार को भी सिर में दर्द की शिकायत पर सेक्टर-9 स्थित जेएलएन अस्पताल में उपचार के लिए भरती किया गया है।
इन प्रभावितों में राइट्स के सर्वश्री अभिषेक आनंद, के नागराज, बालकृष्ण, संतोष कुमार व कालीदास सहित बीएसपी के उप महाप्रबंधक श्री राजेश कुमार शामिल हैं। सभी छः लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद एहतियात के तौर पर तत्काल बीएसपी के सेक्टर-9 स्थित जेएलएन अस्पताल में भरती किया गया है। वर्तमान में सभी लोगों की स्थिति सामान्य बताई गई है।
गैस लीकेज पर तत्काल कार्रवाई करते हुए इसे दुरूस्त कर लिया गया है एवं स्थिति सामान्य हो चुकी है।