शीत लहर में जिला चिकित्सालय मिलेगी मरीजों को बेहतर सुविधा 5 डायलिसिस मशीन व सर्जिकल विंग की व्यवस्था जल्द : वोरा

Date:

दुर्ग। शहर की बढ़ती आबादी के लिए ईलाज हेतु 500 बिस्तरों वाला जिला चिकित्सालय में शीतलहर व कड़ाके की ठंड से मरीजों को मिलने वाली व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण करने विधायक अरुण वोरा पहुंचे। जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. बालकिशोर देवांगन के साथ संपूर्ण अस्पताल का निरीक्षण किया तथा डॉ. देवांगन ने बताया कि 5 डायलिसिस मशीन संजीवनी मल्टी स्पेस्लिटी हास्पिटल कलकत्ता के द्वारा सुविधा उपलब्ध होगी साथ ही 45 लाख का सेट्रल आक्सिजन व 2.5 करोड़ का सर्जिकल विंग अस्पताल का निर्माण इस सत्र में कार्य जल्द प्रारंभ होगा। 3.97 करोड़ में नवजात विशेष गहन चिकित्सालय व पुराने जर्जर अस्पताल का संधारण कर मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नवनिर्मित भवन से जोड़ा जाएगा। ईलाज करवाने पहुंचे पीडि़त एवं उनके परिजनों के लिए सुलभ व पीने के पानी सहित रुकने की व्यवस्था बेहतर ढंग से हो सके। विधायक वोरा ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं मरीजों को मिलने वाला नि:शुल्क भोजन की क्वालिटी में सुधार किए जाने सहित कड़ाके की ठंड को देखते हुए मरीजों को मिलने वाली सुविधा पर विशेष ध्यान देने कहा है साथ ही जनता के स्वास्थ्य के प्रति अस्पताल में अच्छी सुविधा के लिए सरकार से शीघ्र और राशि उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे मरीजों को असुविधा ना हो इसका भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
अस्पताल निरीक्षण में वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश शर्मा, दिलीप बाकलीवाल सहित जिला अस्पताल के डॉक्टर व स्टॉफ उपस्थित थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CMHO के निलंबन कार्रवाई से भड़के कर्मचारी, संभाग स्तरीय घेराव का ऐलान

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में मुख्य चिकित्सा एवं...