रायपुर |नए साल की पहली कैबिनेट की बैठक आज शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर आयोजित की गई है। इस साल की पहली बैठक होने के लिहाज से केबिनेट की ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है।इस बैठक में कर्मचारियों, शिक्षकों और युवाओं के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जानकारी के मुताबिक आज शाम को सीएम हाउस में होने वाली इस बैठक में धान खरीदी की समीक्षा की जाएगी साथ ही धान खरीदी को लेकर आ रही शिकायतों पर भी मंथन किया जाएगा।