पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल का मुख्यमंत्री को पत्र – कहां प्रदेश में शराब बंदी लागू कर देना चाहिए

Date:

रायपुर: हमारे धरसींवा क्षेत्र के पूर्व एवं उत्कृष्ट विधायक , पूर्व अध्यक्ष ब्रेवरेज कॉर्पोरेशन (छ.ग.)  देवजी भाई पटेल ने हमारे छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है । उन्होंने पत्राचार कर कहाँ की सरकार को प्रदेश में 67 नई शराब दुकानें खोलने के निर्णय पर पुनर्विचार कर इस निर्णय को वापस लेना चाहिए , साथ ही उन्होंने पूर्व के मुख्यमंत्री माननीय डॉ. रमन सिंह जी के शराब बंदी नीति का हवाला देते हुए कहां है उनके ब्रेवरेज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष रहते पूरे प्रदेश में 350 दुकानों को बंद कराया गया था , हमारी भाजपा सरकार ने 2010 से 2018 तक एक भी नई शराब दुकान नहीं खोला , तथा भारत माता वाहिनी बनाकर गाँव गाँव तथा प्रदेश में अवैध शराब बिक्री एवं नशा खोरी को बंद कराने में नारी शक्ति महत्वपूर्ण भूमिका निभाया था।

देवजी भाई ने शासन द्वारा खोले जा रहे 67 नई दुकानों में पंचायत राज अधिनियम का पालन नहीं किये जाने का बात भी कहाँ , उन्होंने बताया कि इन दुकानों को खोलने के लिए नियमतः ग्राम सभा का प्रस्ताव/अनुमति लेना चाहिए था किंतु ऐसा न करके आबकारी विभाग शराब दुकान को थोपने का कार्य कर रहा है जिससे कि आम जनता में भारी आक्रोश है।

पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने माननीय मुख्यमंत्री जी से यह आग्रह किया है कि प्रदेश की जनता खासकर नारी शक्तियों के जनभावनाओं का ख्याल करते हुए पूरे प्रदेश में शराब बंदी लागू कर देना चाहिए।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Breaking: संपत्ति गाइडलाइन दरों में संशोधन को मंजूरी, 30 जनवरी 2026 से लागू होंगे नए रेट

CG Breaking:  रायपुर। छत्तीसगढ़ में जमीन-मकान की खरीदी-बिक्री करने...