KAUSHALYA MATA DHAM : The idol of Ramlala will be replaced in Kaushalya Mata Dham.
रायपुर। चंदखुरी स्थित कौशल्या माता धाम में जल्द ही भगवान श्रीराम की नई और भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में तैयार की गई यह प्रतिमा अब छत्तीसगढ़ लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विभागीय टीम ग्वालियर रवाना हो चुकी है और शुभ मुहूर्त में प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।
पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य ने बताया कि इससे पहले TCIL ऑर्गेनाइजेशन द्वारा स्थापित की गई प्रतिमा प्रोपोर्शन में सही नहीं थी, जिसके चलते उसे अस्वीकार कर रिप्लेस करने का निर्णय लिया गया था। अब उसी स्थान पर नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
51 फीट ऊंची वनवासी स्वरूप की प्रतिमा
नई प्रतिमा भगवान श्रीराम के वनवासी स्वरूप में बनाई गई है, जिसकी ऊंचाई 51 फीट होगी। यह प्रतिमा वर्तमान में स्थापित मूर्ति की जगह पर ही लगाई जाएगी। खास बात यह है कि प्रतिमा में 108 मनकों वाला रुद्राक्ष भी उकेरा गया है, जो इसे आध्यात्मिक रूप से और विशिष्ट बनाता है।
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मूर्तिकार ने किया निर्माण
इस भव्य प्रतिमा का निर्माण ग्वालियर के प्रसिद्ध राष्ट्रपति सम्मानित मूर्तिकार दीपक विश्वकर्मा ने किया है। छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश पर ग्वालियर के Sand Stone Art & Craft Center में इसका निर्माण कार्य कराया गया, जो अब पूर्ण हो चुका है।
धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
कौशल्या माता धाम पहले से ही श्रद्धालुओं और पर्यटकों का प्रमुख केंद्र है। नई प्रतिमा की स्थापना के बाद यह स्थल धार्मिक पर्यटन के लिहाज से और भी आकर्षक माना जा रहा है।

