मैट्स लॉ स्कूल – मैट्स विश्वविद्यालय में डेटा गोपनीयता दिवस  पर कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Date:

रायपुर: मैट्स लॉ स्कूल, मैट्स विश्वविद्यालय द्वारा 28 जनवरी 2026 को डेटा प्राइवेसी डे के अवसर पर एक विधिक जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को डेटा संरक्षण, डेटा गोपनीयता एवं साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।

यह कार्यक्रम विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया तथा इसका समन्वयन डॉ. अंकिता शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. प्रशांत पांडा, डॉ. ओमप्रकाश कनोजिया, डॉ. आई. नागमणि देश लहरे सहित अन्य संकाय सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा। साथ ही मैट्स लॉ स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य आम जनता को व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा के महत्व, डेटा गोपनीयता कानूनों की जानकारी, तथा ऑनलाइन डेटा धोखाधड़ी, साइबर स्कैम, डिजिटल ठगी एवं हाउस अरेस्ट फ्रॉड जैसे साइबर अपराधों से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों के प्रति जागरूक करना था। इसके अतिरिक्त, साइबर अपराधों से संबंधित शिकायत मंच, कानूनी उपचार एवं रिपोर्टिंग प्रक्रियाओं की जानकारी भी प्रदान की गई।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण कानून के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक रहा, जिसने डेटा गोपनीयता एवं साइबर अपराध जैसे गंभीर विषयों को सरल, रोचक एवं प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का सशक्त संचालन सुश्री कैरोल पांडेय द्वारा किया गया। उनके आत्मविश्वासपूर्ण मंच संचालन एवं प्रभावशाली प्रस्तुति ने विद्यार्थियों एवं आम जनता को प्रेरित किया तथा उभरते साइबर खतरों और उनसे बचाव के उपायों के प्रति जागरूकता बढ़ाई।

कार्यक्रम की सफलता में श्री तेजपाल जी एवं मैट्स लॉ स्कूल की छात्रा यशोदा द्वारा साझा किए गए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं सावधानियों का विशेष योगदान रहा, जिन्हें उपस्थित जनसमूह द्वारा सराहा गया।

कार्यक्रम में महत्वपूर्ण उद्बोधन मैट्स लॉ स्कूल की छात्रा सुश्री माधुरी द्वारा दिया गया, जिसमें उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानी श्री लाला लाजपत राय की जयंती के अवसर पर उनके जीवन एवं योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने लाला लाजपत राय को एक क्रांतिकारी एवं राष्ट्रभक्त नेता के रूप में प्रस्तुत करते हुए भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके अमूल्य योगदान को स्मरण करने हेतु सभी को प्रेरित किया।

कार्यक्रम का समापन सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रशांत कुमार पांडा द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने इस प्रकार के सामाजिक रूप से प्रासंगिक विधिक जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन का अवसर प्रदान करने के लिए मैट्स विश्वविद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया।

समग्र रूप से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा और इसने आम जनता के बीच डेटा संरक्षण, साइबर सुरक्षा एवं राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति जागरूकता फैलाने में एक प्रभावी मंच के रूप में कार्य किया। मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आदरणीय गजराज पगारिया, महानिदेशक प्रियेश पगारिया, कुलपति डॉ. प्रो. के.पी.यादव, उप कुलपति डॉ. दीपिका ढंाढ , कुलसचिव गोकुलानंदा पंडा सभी ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विभाग को शुभकामनाएं दी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भतीजे अजित के निधन पर भावुक चाचा शरद पवार का बयान, कहा – इसमें कोई राजनीति नहीं …

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे कद्दावर चेहरों में...

CG ACCIDENT: बस-ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर, 20 से अधिक यात्री घायल

CG ACCIDENT: रामानुजगंज: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 343...