CG LOVE TRAP CASE : आदिवासी युवती से लव-जिहाद ..

Date:

CG LOVE TRAP CASE : Love-jihad with a tribal girl..

अंबिकापुर। शहर में एक गंभीर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां फर्जी पहचान के जरिए आदिवासी युवती को प्रेमजाल में फंसाने का आरोप एक युवक पर लगा है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामला सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई है।

पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान मोहम्मद महफूज, निवासी पटना (बिहार) के रूप में हुई है। आरोप है कि युवक ने सोशल मीडिया पर खुद को हिंदू बताकर युवती से दोस्ती की। उसने फेसबुक पर “स्वराज पैकरा कंवर” नाम से फर्जी आईडी बनाई और भरोसा जीतने के लिए कथित तौर पर फर्जी आधार कार्ड भी तैयार कराया, जिसमें नाम, धर्म और जाति बदली गई थी।

लंबे समय तक संपर्क में रहने के बाद जब पीड़िता को युवक की असली पहचान की जानकारी हुई, तो उसने गांधीनगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद हिंदू संगठनों ने भी पीड़िता के समर्थन में कार्रवाई की मांग की।

पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने इसी तरह दो अन्य हिंदू युवतियों को भी धोखे में रखा था। हालांकि इस दावे की औपचारिक पुष्टि की जा रही है। पुलिस मामले में आईटी एक्ट, धोखाधड़ी और जालसाजी से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है। सोशल मीडिया अकाउंट, फर्जी दस्तावेज और डिजिटल लेन-देन की भी गहन पड़ताल की जा रही है। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और पूछताछ जारी है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING : कर्रेगुट्टा में IED हमला, 11 जवान घायल

CG BREAKING : IED attack in Karregutta, 11 soldiers...

TRUCK ACCIDENT JAM : केशकाल घाटी ठप

TRUCK ACCIDENT JAM : Keshkal Valley stalled केशकाल. केशकाल घाटी...

CG BREAKING: लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप, डिलीवरी के बाद मां-बच्चे की मौत

CG BREAKING: गरियाबंद। गरियाबंद के छुरा में संचालित लक्ष्मी...

MAGH MELA CONTROVERSY : शंकराचार्य विवाद में अफसर का इस्तीफा

MAGH MELA CONTROVERSY : Officer resigns over Shankaracharya controversy प्रयागराज/बरेली,...