CG CRIME। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में जुए के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नंदिनी नगर थाना क्षेत्र के ग्राम रवेलीडीह में जुए की फड़ पर छापा मारते हुए पुलिस ने 21 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब ₹1 लाख 91 हजार नकद, 25 मोबाइल फोन, एक कार और कई बाइक समेत कुल ₹9 लाख 66 हजार का मशरूका जब्त किया गया है।
मुखबिर की सूचना पर दबिश
पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम रवेलीडीह में टीकाराम वर्मा के घर पर कुछ लोग रुपए-पैसे का दांव लगाकर ‘काट पत्ती’ नामक जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही एसीसीयू टीम का गठन किया गया और नंदिनी नगर थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी।
52 पत्ती ताश बरामद
रेड के दौरान पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर जुए की फड़ पर छापा मारा। मौके से 52 पत्ती ताश के साथ 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में ₹1.91 लाख नकद, एक आल्टो कार (करीब ₹50 हजार), 10 बाइक (करीब ₹3.50 लाख) और 25 मोबाइल फोन (करीब ₹3.75 लाख) बरामद किए गए।
आसपास के इलाकों से आरोपी
गिरफ्तार जुआरी खुर्सीपार, सूरडंग, दुर्ग, स्मृति नगर, कोहका, नगपुरा, वैशाली नगर, जामुल, खपरी, रामपुर, बोडेगांव सहित आसपास के क्षेत्रों के निवासी बताए जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई
पुलिस के अनुसार सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। दुर्ग पुलिस ने साफ किया है कि जिले में अवैध जुआ गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

