रायपुर: नालंदा परिसर फेस-2 का भूमिपूजन, 1017 सीटर भवन बनेगा

Date:

रायपुर- आज राजधानी शहर रायपुर में नागरिको को नालंदा फेस 2 के भूमिपूजन की शानदार सौगात मिली। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव ने रायपुर जिला प्रभारी मंत्री वन एवं पर्यावरण विभाग मंत्री श्री केदार कश्यप, पूर्व केबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत, रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी, रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, धरसींवा विधायक श्री अनुज शर्मा, नगर निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, विभिन्न आयोगो के अध्यक्षो, नगर निगम रायपुर आयुक्त श्री विश्वदीप, नगर निगम एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्षो, वार्ड पार्षदो सहित हजारो की संख्या में गणमान्यजनो, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओ, नवयुवको, आमजनो की उपस्थिति में राजधानी शहर रायपुर में एनआईटी के सामने जीई मार्ग के किनारे 21 करोड 7 लाख रू. की स्वीकृत लागत से 1017 सीटर नालंदा परिसर का श्रीफल फोडकर कुदाल चलाकर शिलान्यास करते हुए भूमिपूजन एवं कार्यारंभ स्थल पर करते हुए शानदार सौगात दी ।

इस अवसर पर मंच पर गज माला से महापौर श्रीमती मीनल चौबे के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरूण साव, वन एवं पर्यावरण विभाग मंत्री श्री केदार कश्यप, रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत सहित विधायकगणो की उपस्थिति में गज माला पहनाकर नगर निगम रायपुर के एमआईसी सदस्यो, जोन अध्यक्षो पार्षदो ने आत्मीय स्वागत करते हुए रायपुर को ऐतिहासिक सौगात देने पर नगर निगम रायपुर की ओर से हार्दिक धन्यवाद दिया।

उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरूण साव ने मंच से सभी नागरिको को बसंत पंचमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं भारतमाता के वीर सपूत नेताजी सुभाषचंद्र बोस का उनकी जयंती पर सादर नमन किया। उन्होने कहा कि नालंदा फेस 2 परिसर में आने वाले सभी विद्यार्थियो को माता सरस्वती की कृपा प्राप्त होगी। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय सरकार लगातार अद्भूत विकास कार्य राज्य में कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवासहीन नागरिको को मकान मिल रहे है।

 

महतारी वंदन योजना में बहनो को नियमित मासिक राशि मिल रही है। पूरे प्रदेश रायपुर राजधानी एवं रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का तेज विकास हो रहा है। उन्होने कहा नालंदा फेस 2 परिसर इस बात का शानदार उदाहरण है कि विष्णुदेव साय सरकार सदैव जनहित में कार्य करती है। उन्होने नालंदा फेस 2 परिसर योजना कियान्वयन हेतु लगातार सतत प्रयास करने पर पूर्व केबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत को सराहा। उपमुख्यमंत्री ने नालंदा फेस 1 से शिक्षा ग्रहण कर प्रतियोगी परीक्षाओ में सफल विद्यार्थियो को हार्दिक बधाई दी। उन्होने कहा कि नालंदा फेस 2 परिसर भी प्रतियोगी परीक्षाओ में सफलता के नये सोपान कायम करेगा।

वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि आज बसंत पंचमी के शुभ पावन अवसर पर राज्य सरकार की ओर से नगर पालिक निगम रायपुर क्षेत्र में राजधानीवासियो को ऐतिहासिक शानदार सौगात नालंदा फेस 2 परिसर के भूमिपूजन के रूप में मिली है। उन्होने कहा यह कार्य उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरूण साव के नेतृत्व में रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत के सतत प्रयासो के सुफल स्वरूप फलीभूत हो रहा है।

पूर्व केबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने बसंत पंचमी पर्व की नागरिको को हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में रायपुर के लिए अनुपम सौगात देने मंच से उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरूण साव को हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि एजुकेशन हब में शिक्षा का विकास करने का संकल्प पूरा करेंगे। यहां चारो ओर शिक्षण संस्थाएं है वैसे स्थान पर पूर्ववर्ती सरकार के समय खाने पीने की दुकाने लगा दी गई थी। पूर्ववर्ती सरकार ने अपने कार्यकाल में केवल घोषणाएं की काम कुछ नहीं किया। यह कार्य पूर्व में डॉ. रमन सिंह की सरकार के 15 वर्ष के कार्यकाल एवं वर्तमान में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल का प्रमाण है कि इस दौरान रायपुर शहर सहित पूरे छत्तीसगढ़ का अद्भूत विकास हुआ। पूर्ववर्ती सरकार के विगत 5 वर्ष के कार्यकाल में विकास का सिलसिला पूरी तरह थमा रहा जो अब तेज गति से प्रारंभ हो गया है।

नगर निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि आज बसंत पंचमी के शुभ पावन पर्व पर यह सिद्ध हो गया कि स्वाद पर शिक्षा भारी पड़ी है। उस स्थान का भी विशेष महत्व होता है यहां शहर के हृदय स्थल में चारो ओर शिक्षण संस्थाएं होने से नालंदा फेस 2 परिसर का लाभ अधिकाधिक विद्यार्थियो को मिलेगा एवं उनका जीवन और कैरियर अवश्य संवरेगा। पहले यहां अव्यवस्थित रूप से स्वाद के नाम पर स्थान घेर कर दुकाने सजा दी गई थी। अब यहां व्यवस्थित रूप से नालंदा परिसर बनेगा जिस क्षेत्र में माता सरस्वती का वास होगा।

नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप ने कहा कि 21 करोड 7 लाख की लागत से 1017 सीटर क्षमता वाले नालंदा फेस 2 परिसर में 90 सीटो वाला व्याख्यान कक्ष किराए पर उपलब्ध 24 को वर्किंग स्पेस, सतही पार्किंग 950 प्लस दोपहिया वाहन और 75 प्लस चार पहिया वाहन 50 प्लस सीटो वाला कैफेटोरिया, जिम, स्पोर्ट जोन, बच्चो का खेल क्षेत्र, इंडोर गेम्स आदि सुविधाएं मिलेंगी। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन की नालंदा परिसर फेस 2 का निर्माण एवं विकास नगर पालिक निगम रायपुर के माध्यम से सतत मॉनिटरिंग कर गुणवत्ता सहित तय समय सीमा के भीतर जनहित में पूर्ण किया जायेगा।

कार्यक्रम में मंच पर उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरूण साव एवं अतिथियों ने पीएम स्वनिधि अंतर्गत लाभान्वित हितग्राही नागरिको को स्वीकृत ऋण राशि के धनादेश प्रदत्त किये।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ राज्य लौह शिल्पकार विकास बोर्ड अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य इंडस्ट्रीयल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री नंदकुमार साहू, रायपुर नगर निगम लोककर्म विभाग अध्यक्ष श्री दीपक जायसवाल, जोन 7 अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, पंडित ईश्वरीचरण शुक्ल वार्ड कमांक 22 की पार्षद श्रीमती मीना ठाकुर, रायपुर शहर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रमेश सिंह ठाकुर, एमआईसी सदस्यगणों, जोन अध्यक्षगणों, वार्ड पार्षदो, पूर्व पार्षदगणो सहित गणमान्यजनो की बडी संख्या में ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन नगर निगम रायपुर के अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय ने किया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आरोपों को बताया निराधार, कहा- यह उनकी धार्मिक छवि को खराब करने का प्रयास 

रायपुर। समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आज एक पत्रकारवार्ता आयोजित...

रायपुर साहित्य उत्सव में वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत हुईं शामिल

रायपुर 24 जनवरी 2026/* रायपुर साहित्य उत्सव के दूसरे...

भारत से 25% टैक्स हटा सकता है अमेरिका, ट्रंप के मंत्री का बड़ा दावा

नई दिल्ली। अमेरिका ने भारत पर रूस से तेल...