रायपुर/तिल्दा। रायपुर जिले के तिल्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत आयोजित मंडई कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद मंडई स्थल पर अफरा-तफरी मच गई, वहीं कार्यक्रम में मौजूद लोग जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंडई कार्यक्रम के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते-ही-देखते हिंसक झगड़े में तब्दील हो गया। इसी दौरान आरोपियों ने एक व्यक्ति पर धारदार हथियार/घातक वस्तु से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही तिल्दा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने मंडई स्थल को घेराबंदी कर अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपसी रंजिश में हुई घटना
प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश अथवा पुरानी दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। खबर लिखे जाने तक 5 संदेही हिरासत में लिए गए है।

