नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 18वें रोजगार मेले के तहत देशभर के 61,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इसे ‘राष्ट्र निर्माण का निमंत्रण’ करार दिया और कहा कि यह अपॉइंटमेंट लेटर भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प पत्र है।
पीएम मोदी ने युवाओं को संविधान के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाते हुए कहा कि नए साल और बसंत पंचमी के शुभ संयोग पर उनके जीवन में भी एक नया ‘बसंत’ शुरू हुआ है। उन्होंने कहा, “आज आपका कर्तव्य संविधान से जुड़ गया है।”
रोजगार मेला बना संस्था
प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं को कौशल से जोड़ना और रोजगार के अवसर देना सरकार की प्राथमिकता रही है। सरकारी नौकरियों को ‘मिशन मोड’ में लाने के उद्देश्य से शुरू हुआ रोजगार मेला आज एक संस्था का रूप ले चुका है, जिसके जरिए लाखों युवाओं को विभिन्न विभागों में नियुक्ति पत्र मिले हैं।
भारत—दुनिया के सबसे युवा देशों में
पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है और सरकार युवाओं के लिए अधिक अवसर सृजित करने पर लगातार काम कर रही है। इसी दिशा में भारत कई देशों के साथ व्यापार और मोबिलिटी समझौते कर रहा है, ताकि युवाओं को वैश्विक स्तर पर अवसर मिल सकें।
FTA से खुलेंगे नए मौके
प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत के पास यूरोप और उत्तरी अमेरिका सहित कई देशों के साथ व्यापार समझौते हैं। भारत-अमेरिका FTA पर चर्चा जारी है, जबकि दिसंबर 2025 में न्यूजीलैंड के साथ FTA को अंतिम रूप दिया गया। इसके अलावा भारत-ब्रिटेन और भारत-यूरोपीय संघ के साथ भी समझौतों पर बातचीत चल रही है, जिससे युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर बनेंगे।
राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका
पीएम मोदी ने कहा कि नवनियुक्त युवा अपने साथियों के साथ मिलकर देश की सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करेंगे। उन्होंने सभी युवाओं को बधाई देते हुए देशसेवा के पथ पर पूरी निष्ठा से काम करने का आह्वान किया।

