रायपुर। रायपुर के प्रथम पुलिस कमिश्नर श्री संजीव शुक्ला ने आज मंत्रालय में उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान रायपुर शहर की कानून-व्यवस्था, पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने तथा जनहित में सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पुलिस कमिश्नर को रायपुर में अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, महिला सुरक्षा और स्मार्ट पुलिसिंग को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजधानी होने के नाते रायपुर में कानून-व्यवस्था का सुदृढ़ होना बेहद जरूरी है और पुलिस को जनता के साथ बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करना चाहिए।
पुलिस कमिश्नर संजीव शुक्ला ने भरोसा दिलाया कि शहर में बेहतर कानून-व्यवस्था, त्वरित कार्रवाई और पारदर्शी पुलिसिंग सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की सुरक्षा और विश्वास पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।

