Indore Water Crisis: मध्य प्रदेश के महू में दूषित पानी का कहर: 19 बच्चों समेत 25 बीमार

Date:

Indore Water Crisis: इंदौर। इंदौर शहर के भागीरथपुरा में दूषित जल कांड के बाद अब जिले के महू तहसील मुख्यालय के पत्ती बाजार क्षेत्र में 10 से 15 दिनों में 19 बच्चों सहित करीब 25 लोग पीलिया, टाइफाइड सहित अन्य बीमारियों की चपेट में आए हैं। कई बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नागरिकों के अनुसार, क्षेत्र में नलों में गंदा, बदबूदार और मटमैला पानी आ रहा है। पानी उबालने के बाद भी बर्तनों के तल में गाद जम रही है।

जानकारी मिलते ही एसडीएम राकेश परमार और तहसीलदार विवेक सोनी मौके पर पहुंचे। एक घर से पानी मंगवाकर स्वयं पीकर उसकी स्थिति जांची। अधिकारियों ने जलापूर्ति व्यवस्था की प्राथमिक जांच कर संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। बीएमओ डॉ. योगेश सिंगारे के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र में घर-घर पहुंचकर मरीजों के सैंपल एकत्र किए। चंदर मार्ग और मोतीमहल क्षेत्र में हालात अधिक खराब हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि नर्मदा जल की पाइपलाइन नालियों के बीच से गुजरने के कारण नालियों की गंदगी पानी में मिल रही है। बदबू, मटमैला रंग और उबालने के बाद भी गाद जमा होना इसी का स्पष्ट संकेत है। हालांकि अब तक इस तरह का लीकेज नहीं मिला है। देर रात करीब नौ बजे विधायक उषा ठाकुर भी दौरा किया। इस दौरान विधायक ने रहवासियों से बात कर उनका हाल जाना। साथ ही उन्हें पानी उबालकर पीने के लिए कहा। कहा कि पेयजल पाइपलाइन यदि नाली में है तो उन्हें बाहर करवाइए।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

रायपुर के प्रथम पुलिस कमिश्नर संजीव शुक्ला से गृह मंत्री विजय शर्मा ने की मुलाकात

रायपुर। रायपुर के प्रथम पुलिस कमिश्नर श्री संजीव शुक्ला...

Head constable suspended: झूठे केस में फंसाने की धमकी देने वाला हेड कांस्टेबल निलंबित

Head constable suspended: रायगढ़। सिटी कोतवाली थाना में पदस्थ...