CG ACCIDENT NEWS: 24 घंटे में दो बड़े सड़क हादसे, 13 लोग घायल

Date:

CG ACCIDENT NEWS: कांकेर/कोरबा. छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा माह अभियान चलाया जा रहा है, इस बीच कई जिलों में रफ्तार कहर बरपा रहा है. कांकेर जिले में स्कॉर्पियो और बोलरो की भिड़ंत में करीब 13 लोग घायल हुए हैं. ग्राम तेलगरा में देर रात फलों से भरा ट्रक अनियंत्रित हो पुल के नीचे पलटा गया. वहीं कोरबा जिले में कोयले से भरी ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.

 

24 घंटे के भीतर दो सड़क हादसे
कांकेर जिले में तेज रफ्तार का कहर नहीं थम रहा है. 24 घंटे के भीतर दो भीषण सड़क हादसा हुए हैं. नेशनल हाईवे 30 पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने देर रात लगभग 1:30 बजे स्कॉर्पियो और बोलेरो में हुई जोरदार भिड़ंत हुई. हादसे में लगभग 13 लोग घायल हुए हैं. घायलों को हाईवे पेट्रोलिंग की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कांकेर थाना क्षेत्र के ग्राम तेलगरा में भी फलों से भरा ट्रक अनियंत्रित हो पुल के नीचे पलटा गया. घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई. चालक को गंभीर चोट आई है. इसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

तेज रफ्तार में कोयले से भरा ट्रेलर पलटा
कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार कोयले से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. ट्रक में भरा कोयला सड़क किनारे खडी पिकअप वाहन में जा गिरा. राहत की बात रही कि पिकअप में सवार चार लोग बाल बाल बच गए. घटना छिर्रा न्यायालय के पास की है. सूचना के बाद कटघोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की तलाश में जुट गई. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

रायपुर के प्रथम पुलिस कमिश्नर संजीव शुक्ला से गृह मंत्री विजय शर्मा ने की मुलाकात

रायपुर। रायपुर के प्रथम पुलिस कमिश्नर श्री संजीव शुक्ला...

Head constable suspended: झूठे केस में फंसाने की धमकी देने वाला हेड कांस्टेबल निलंबित

Head constable suspended: रायगढ़। सिटी कोतवाली थाना में पदस्थ...