कांग्रेस सांसद के भतीजे ने पत्नी की हत्या कर की आत्महत्या, मचा हड़कंप

Date:

नई दिल्ली। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल के भतीजे यशराज सिंह गोहिल ने आत्महत्या कर ली है। यशराज गोहिल ने पहले अपनी पत्नी राजेश्वरी को गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौ ह गई। कुछ देर बाद यशराज ने अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे अहमदाबाद में सनसनी फैल गई है। ये घटना अहमदाबाद के बोडकदेव इलाके की है। यशराज अपनी पत्नी के साथ एनआरआई टावर में रहते थे। 2 महीने पहले ही राजेश्वरी से उनकी शादी हुई थी और दोनों विदेश यात्रा की योजना बना रहे थे। हालांकि, एक पल में दोनों की जिंदगियां तबाह हो गईं।

क्या है पूरा मामला?

गुजरात पुलिस के अनुसार, यशराज सिंह अपनी रिवॉल्वर चला रहे थे, तभी गलती से गोली उनकी पत्नी के गले में लगी। गोली लगने के कारण राजेश्वरी की मौके पर ही मौत हो गई। यशराज ने फौरन 108 पर फोन करके एंबुलेंस को बुलाया। एंबुलेंस में आए डॉक्टरों की टीम ने राजेश्वरी को मृत घोषित कर दिया।

राजेश्वरी के शव को पोस्टमार्ट्म के लिए ले जाने की तैयारी हो रही थी। एंबुलेंस की टीम जैसे ही घर से बाहर निकली, अंदर फिर गोली चलने की आवाज आई। कमरे में देखा तो यशराज ने अपने सिर में गोली मार ली थी। यशराज ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना के दौरान यशराज की मां दूसरे कमरे में थीं। एंबुलेंस आने के बाद उन्हें राजेश्वरी की मौत के बारे में पता चला। इससे पहले कि वो कुछ समझ पातीं, बेटे ने भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्ट्म के लिए अस्पताल भेजा है।

कांग्रेस सांसद के भतीजे थे यशराज
यशराज के फ्लैट को सील कर दिया गया है। एनआरआई अपार्ट्मेंट में रहने वाले लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति है। यशराज कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल के भतीजे हैं। यशराज गुजरात समुद्री बोर्ड में द्वितीय श्रेणी के अधिकारी थे और हाल ही में उन्हें प्रथम श्रेणी में पदोन्नत किया गया था।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG CONGRESS: मृत व्यक्ति को कांग्रेस ने बनाया मंडल अध्यक्ष, भाजपा ने साधा निशाना

CG CONGRESS: रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हुई मंडल अध्यक्षों...

CGMSC Scam: EOW की बड़ी कार्रवाई, डायसिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मार्केटिंग हेड कुंजल शर्मा गिरफ्तार

CGMSC Scam: रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन (CGMSC) घोटाला...

CG BREAKING: वरिष्ठ पत्रकार आर.कृष्णा दास बने CM साय के सलाहकार

CG BREAKING: रायपुर। वरिष्ठ पत्रकार आर. कृष्णा दास को...