RAMCHANDRA RAO SUSPENDED : वायरल वीडियो और DGP सस्पेंड …

Date:

RAMCHANDRA RAO SUSPENDED : Viral video and DGP suspended …

नई दिल्ली। कर्नाटक में एक बार फिर सिस्टम और साख पर सवाल खड़े हो गए हैं। सोशल मीडिया पर कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद कर्नाटक के डीजीपी और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव को सस्पेंड कर दिया गया है। रामचंद्र राव फिलहाल डीजीपी (सिविल राइट्स एन्फोर्समेंट) के पद पर तैनात थे।

सोमवार को सोशल मीडिया पर कई वीडियो क्लिप वायरल हुईं, जिनमें कथित तौर पर रामचंद्र राव को अलग-अलग महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करते देखा गया। वीडियो सामने आते ही प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।

हालांकि, रामचंद्र राव ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो पूरी तरह फर्जी हैं और उन्हें बदनाम करने की साजिश के तहत फैलाए जा रहे हैं।

गृह मंत्री से मिलने पहुंचे, बोले-मैं हैरान हूं

वायरल वीडियो के बाद रामचंद्र राव कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर के आवास पहुंचे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं पूरी तरह हैरान हूं। ये वीडियो मनगढ़ंत हैं। आज के दौर में किसी का भी फर्जी वीडियो बनाया जा सकता है। मेरा इनसे कोई लेना-देना नहीं है।”

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी छवि खराब करने की साजिश रची जा रही है। हालांकि गृह मंत्री से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी।

क्या वीडियो आठ साल पुराने हैं?

जब उनसे पूछा गया कि क्या ये वीडियो पुराने हो सकते हैं, तो 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव ने कहा कि अगर पुराने की बात करें तो करीब आठ साल पहले, जब वे बेलगावी में पदस्थ थे, उस समय का मामला बताया जा रहा है। लेकिन उन्होंने दोहराया कि वीडियो से उनका कोई संबंध नहीं है।

सरकार ने साफ संकेत दिए हैं कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी।

सीएम सिद्धारमैया ने दिए जांच के आदेश

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मामले को गंभीर बताते हुए कहा, “हमें आज सुबह इस मामले की जानकारी मिली। हम इसकी जांच कराएंगे। वह चाहे किसी भी पद पर क्यों न हो, कानून से ऊपर कोई नहीं है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।”

रान्या राव के पिता हैं रामचंद्र राव

आईपीएस रामचंद्र राव वही अधिकारी हैं, जिनकी बेटी और एक्ट्रेस रान्या राव कर्नाटक के सबसे बड़े गोल्ड स्मगलिंग केस में गिरफ्तार हो चुकी हैं। मार्च 2025 में दुबई से लौटते वक्त रान्या राव के पास से 14.8 किलो सोना बरामद हुआ था, जिसकी कीमत करीब 12.56 करोड़ रुपये बताई गई थी।

इसके बाद बेंगलुरु के लवेल रोड स्थित उनके आवास पर छापेमारी में 2.06 करोड़ रुपये के सोने-जेवरात और 2.67 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए थे। इस केस में रामचंद्र राव के कथित संबंधों को लेकर भी सवाल उठे थे, जिसके बाद उन्हें छुट्टी पर भेजा गया था। हालांकि पांच महीने बाद उनकी सेवा बहाल कर दी गई थी।

अब एक बार फिर वायरल वीडियो ने रामचंद्र राव को विवादों के केंद्र में ला खड़ा किया है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related