CG FRAUD : 15% profit promise, Rs 30 crore defrauded
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शेयर मार्केट और रियल एस्टेट में निवेश के नाम पर करीब 30 करोड़ रुपये की बड़ी ठगी का खुलासा हुआ है। हर महीने 15 फीसदी मुनाफे का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपये ऐंठे गए। पुलिस ने इस मामले में रविवार को मास्टरमाइंड प्रमोद कुमार वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया है। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रमोद कुमार वैष्णव (40), निवासी अकलतरा, खुद को शेयर मार्केट और रियल एस्टेट का कारोबारी बताकर लोगों को भरोसे में लेता था। निवेश के बदले वह इकरारनामा और बैंक चेक भी देता था, जिससे लोग आसानी से उसके जाल में फंस जाते थे। आरोपी ने बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और कोरबा जिलों में कई लोगों से मोटी रकम वसूली।
इस ठगी का खुलासा तब हुआ जब किसान महेन्द्र कुमार कश्यप ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। महेन्द्र ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी के लिए धान बेचकर जमा किए गए 10 लाख रुपये प्रमोद को निवेश के नाम पर दे दिए थे। कुछ समय बाद आरोपी का मोबाइल बंद हो गया और वह फरार हो गया।
जांच के दौरान सामने आया कि प्रमोद ने इसी तरह चोरभट्टी निवासी कौशल प्रसाद कश्यप से 10 लाख और हीरालाल कश्यप से 5 लाख रुपये की ठगी की थी। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी ने अलग-अलग जिलों में 10 से 15 लोगों को शिकार बनाया।
पुलिस ने 17 जनवरी 2026 को आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया था। पूछताछ में प्रमोद ने कोरबा, जांजगीर-चांपा और बिलासपुर में करीब 30 करोड़ रुपये की ठगी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से ठगी के पैसों से खरीदी गई दो कार और एक बाइक जब्त की है, जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस आरोपी की अन्य चल-अचल संपत्तियों की जांच कर रही है। इस ठगी गिरोह में शामिल अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
