APARNA PRATEEK DIVORCE : यादव परिवार में तलाक की चर्चाएं, पोस्ट से बवाल

Date:

APARNA PRATEEK DIVORCE : Divorce rumours in Yadav family, post creates uproar

लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव और उनकी पत्नी अपर्णा यादव के रिश्ते को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। प्रतीक यादव की ओर से सोशल मीडिया पर डाले गए एक पोस्ट के बाद तलाक की अटकलें तेज हो गई हैं।

प्रतीक यादव ने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी पत्नी अपर्णा यादव पर परिवार तोड़ने और मानसिक रूप से परेशान करने के गंभीर आरोप लगाए। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वह जल्द ही इस “मतलबी महिला” को तलाक देने जा रहे हैं और उसकी वजह से उनके पारिवारिक रिश्ते खराब हो गए हैं। प्रतीक ने यह भी दावा किया कि उनकी मानसिक हालत बेहद खराब है, लेकिन अपर्णा को इसकी कोई चिंता नहीं है।

हालांकि इस पूरे मामले पर अब तक अपर्णा यादव की ओर से कोई सार्वजनिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं प्रतीक यादव ने भी मीडिया में औपचारिक रूप से तलाक को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया है। इसी बीच अपर्णा यादव से जुड़े लोगों ने दावा किया है कि प्रतीक यादव का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है और इसी वजह से यह पोस्ट सामने आई है। उनका कहना है कि जल्द ही इस मामले में आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा।

गौरतलब है कि अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव परिवार की बहू हैं और वर्तमान में बीजेपी से जुड़ी हुई हैं। वहीं प्रतीक यादव राजनीति से दूरी बनाकर रियल एस्टेट बिज़नेस में सक्रिय हैं। दोनों की एक बेटी भी है। फिलहाल यह मामला पोस्ट की सच्चाई और हैकिंग के दावे के बीच उलझा हुआ नजर आ रहा है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG NEWS : आत्मदाह की कोशिश करने वाले GGU छात्र की इलाज के दौरान मौत

CG NEWS : बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU)...

SANGAM SNAN VIVAD : शंकराचार्य धरने पर अड़े …

SANGAM SNAN VIVAD : Shankaracharya adamant on strike ... प्रयागराज।...