CG CRIME : Mystery of headless body found on railway line revealed
भाटापारा, 18 जनवरी 2026। हथबंद–भाटापारा रेलवे लाइन के पास ग्राम मजगांव में मिले बिना सिर के युवक के शव के सनसनीखेज अंधेकत्ल मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस जघन्य हत्याकांड में मृतक की पत्नी ही साजिशकर्ता निकली, जिसने मामा की मदद से दो सुपारी किलरों को हत्या की जिम्मेदारी सौंपी थी।
यह मामला 11 जनवरी की सुबह सामने आया था, जब रेलवे अपलाइन खंभा नंबर 771/23-25 के पास करीब 30 वर्षीय अज्ञात युवक का सिर कटा शव मिला था। मौके से सिर गायब था, जिससे स्पष्ट हुआ कि पहचान छिपाने के लिए हत्या को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
पहचान बनी सबसे बड़ी चुनौती
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने करीब 4 किलोमीटर क्षेत्र में तलाशी, आसपास के गांवों में मुनादी, सोशल मीडिया और सीसीटीवी फुटेज के जरिए जांच तेज की। चार दिन बाद मृतक की पहचान गैस कुमार जोशी (39), निवासी भोथीडीह, जिला बेमेतरा के रूप में हुई।
पत्नी ने दी थी हत्या की सुपारी
जांच में सामने आया कि मृतक गैस कुमार का अपनी पत्नी कुसुम जोशी से अक्सर विवाद और मारपीट होती थी। इससे परेशान होकर कुसुम ने अपने मामा राजेश भारती के जरिए दो सुपारी किलर दारासिंह अनंत और करन अनंत को 40 हजार रुपये में पति की हत्या की सुपारी दी।
योजना के तहत गैस कुमार को पार्टी के बहाने बुलाया गया, शराब पिलाकर बेहोश किया गया और फिर मजगांव रेलवे लाइन के पास ले जाकर धारदार हथियार से गला काट दिया गया। धड़ को रेलवे लाइन पर फेंका गया, जबकि सिर को गांव डिग्गी में गड्ढा खोदकर दफना दिया गया।
चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार, तलवार, मोबाइल फोन सहित अहम सबूत जब्त कर लिए हैं। पत्नी समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस अंधेकत्ल का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 5 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।
