CG FRAUD CASE: रायपुर। राजधानी रायपुर के एक कारोबारी से 11 करोड़ 51 लाख की ठगी हुई है। बताया जा रहा है सरस्वती नगर इलाके में रहने वाले कारोबारी विकास कुमार गोयल की बंधक जमीन बेचकर आरोपियों ने उनसे पैसे ठगे। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने इस केस को सेंसिटिव मोड में डाल दिया है, जिसके कारण मामले में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है। आरोपियों में विकास कुमार गोयल, नारायण प्रसाद, राघवेंद्र चंद और नीना जैन शामिल है। जिनके खिलाफ पुलिस जांच कर रही है।
कारोबारी विकास कुमार गोयल ने पुलिस को बताया कि हाईटेक एब्रोसेव प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक, प्रमोटर शेयर होल्डर व प्रापर्टी ब्रोकर ने उनकी बंधक जमीन की बिक्री का सौदा करके 11 करोड़ 51 लाख की धोखाधड़ी की। आरोपियों ने तय समय पर पैसा वापस नहीं किया और अब फोन भी नहीं उठा रहे है। इस शिकायत के आधार पर 4 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। आजाद चौक सीएसपी ईशू अग्रवाल ने कारोबारी द्वारा आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने और केस दर्ज होने की पुष्टि की है। सीएसपी अग्रवाल ने कहां कि आरोपियों के खिलाफ जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
