CG BULLDOZER ACTION : Bulldozers on 75 illegal houses, families crying
बीजापुर. बीजापुर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई ने मानवीय संकट का रूप ले लिया है। न्यू बस स्टैंड के पीछे बने 75 अवैध मकानों पर प्रशासन बुलडोजर चला रहा है। अब तक करीब 20 मकान ढहाए जा चुके हैं और कार्रवाई लगातार जारी है। मकान टूटते देख लोगों का गुस्सा और दर्द सड़कों पर फूट पड़ा। महिलाएं रोते हुए सवाल कर रही हैं अब हम कहां जाएंगे?
कार्रवाई के दौरान कई पीड़ितों ने प्रशासन पर भरोसा तोड़ने का आरोप लगाया है। गंगा माड़वी ने बताया कि वे पिछले चार साल से परिवार के साथ यहां रह रहे हैं। नक्सली हिंसा के डर से गांव छोड़कर शहर में आकर बसे थे। प्रशासन से बातचीत के बाद घर बनाया और नियमित रूप से टैक्स भी जमा करते रहे।
पीड़ितों का कहना है कि तीन महीने पहले मकान खाली करने का नोटिस मिला था, जिसके खिलाफ मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। उन्हें यह भरोसा भी दिलाया गया था कि फैसला आने तक मकान नहीं तोड़ा जाएगा, लेकिन अब अचानक बुलडोजर चलाया जा रहा है।
गंगा माड़वी का कहना है कि अगर वे दोबारा गांव लौटे तो नक्सली जान से मार देंगे। ऐसे में उनके सामने रहने का कोई सुरक्षित विकल्प नहीं बचा है।
अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई के दौरान बीजापुर नगरपालिका, तहसीलदार और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है, वहीं पीड़ित इसे अन्याय बता रहे हैं।
