CG RICE MILL SCAM : 2 rice mills sealed, 11,000 sacks missing
कोरबा. कोरबा जिले में धान खरीदी और कस्टम मिलिंग में गड़बड़ी पर प्रशासन का शिकंजा कस गया है। नवपदस्थ कलेक्टर कुणाल दुदावत के सख्त निर्देश के बाद उरगा क्षेत्र की दो राइस मिलों में छापामार कार्रवाई की गई, जहां भारी अनियमितता सामने आई। भौतिक सत्यापन में 11 हजार 373 बोरी धान कम मिलने पर बजरंग राइस मिल और धनेश राइस मिल को तत्काल सील कर दिया गया।
कलेक्टर दुदावत धान खरीदी से जुड़ी शिकायतों को लेकर खुद ग्राउंड पर उतर चुके हैं। एक दिन पहले ही तिलकेजा समिति के प्रबंधक को निलंबित किया गया था। इसके बाद राइस मिलों में रखे धान के भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए गए।
गुरुवार को तहसीलदार कोरबा, अतिरिक्त तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक और हल्का पटवारी की संयुक्त टीम ने उरगा स्थित दोनों राइस मिलों की जांच की। रिकॉर्ड के मुताबिक बजरंग राइस मिल ने 66 हजार 425 बोरी और धनेश राइस मिल ने 15 हजार 200 बोरी धान का उठाव किया था। कुल 79 हजार 625 बोरी दर्ज थी, लेकिन मौके पर सिर्फ 68 हजार 252 बोरी ही मिलीं।
करीब 11 हजार से ज्यादा बोरी धान गायब पाए जाने पर उपलब्ध धान जब्त कर मिल संचालक के सुपुर्द किया गया और दोनों मिलों को सील कर दिया गया। जांच पूरी होने तक खाद्य और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई जारी रहेगी।
इसी क्रम में मनोकामना राइस मिल परिसर से धान रीसाइक्लिंग के नाम पर ले जाए जा रहे 100 कट्टी धान को ट्रैक्टर समेत जब्त किया गया। जब्त सामग्री उरगा थाना को सौंप दी गई है।
प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई के बाद जिले के राइस मिलरों में हड़कंप मचा हुआ है।
