CG DHARMANTARAN : Conversion network exposed!
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में धर्मांतरण का एक बड़ा और संगठित नेटवर्क सामने आया है। ग्राम धर्मापुर में डेविड चाको नाम का व्यक्ति अवैध रूप से आश्रम और चर्च चला रहा था, जहां नाबालिग बच्चों को रखकर कथित तौर पर धर्मांतरण कराया जा रहा था। मामला सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई कर बच्चों को रेस्क्यू किया और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी सुदूर गांवों और वनांचल इलाकों में, जहां बिजली तक नहीं होती, वहां सोलर से चलने वाले हाईटेक डिजिटल प्रोजेक्टर के जरिए लोगों को प्रभावित करता था। पुलिस को आरोपी के पास से हजारों डॉलर कीमत के विदेशी उपकरण मिले हैं, जिससे विदेशी फंडिंग की आशंका गहराती जा रही है।
लालबाग थाना क्षेत्र के सुकुलदेहन चौकी अंतर्गत इस कार्रवाई में पुलिस ने लैपटॉप, टैबलेट, आई-पैड, प्रीमियम मोबाइल फोन, डिजिटल प्रेजेंटेशन, रजिस्टर और वित्तीय दस्तावेज जब्त किए हैं। शुरुआती जांच में साफ है कि यह किसी एक व्यक्ति का काम नहीं, बल्कि राज्य के कई जिलों में फैला संगठित नेटवर्क है।
पुलिस ने सैकड़ों संदिग्धों को रडार पर लिया है और कई लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। अब जांच का फोकस इस पूरे नेटवर्क की फंडिंग और विदेशी कनेक्शन पर है। पुलिस का कहना है कि जांच निष्पक्ष तरीके से जारी है और आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।
