BMC ELECTION RESULTS : BJP ahead in early trends, pressure on Thackeray faction
मुंबई। देश की सबसे अमीर नगर पालिका BMC का आज फैसला होने जा रहा है। सुबह 10 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और दोपहर तक तस्वीर साफ हो सकती है कि मुंबई की सत्ता किसके हाथ जाएगी। 227 वार्डों के लिए 23 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं।
बीएमसी चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प हैं क्योंकि शिवसेना के विभाजन के बाद ठाकरे बंधुओं के लिए यह अग्निपरीक्षा है। वहीं, महायुति में एकनाथ शिंदे की शिवसेना बीजेपी के साथ मिलकर पूरा दम लगा चुकी है।
शुरुआती रुझानों में बीजेपी+ 12 वार्डों में आगे चल रही है, जबकि शिवसेना UBT+ 6 वार्डों में बढ़त बनाए हुए है। फिलहाल पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है। अणुशक्तिनगर में एनसीपी आगे बताई जा रही है।
एग्जिट पोल पहले ही मुकाबले को एकतरफा बता चुके हैं। एक्सिस माय इंडिया के अनुसार बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 131 से 151 सीटें मिल सकती हैं, जबकि शिवसेना UBT गुट 58-68 सीटों पर सिमट सकता है। कांग्रेस गठबंधन के खाते में 12–16 सीटें जाने का अनुमान है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं, 25 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं और पहली बार EVM बैकअप के तौर पर PADU सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है।
